Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी

Weather Update: मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर भारत में शीतलहर (cold wave) जारी रहेगी। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो सकती है, जिसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ सकता है। शनिवार को मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया। अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री कम रहने का अनुमान है। पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब में कुछ स्थानों पर शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति देखी गई है।

Weather Update: पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश में गंगा के तटीय इलाकों, बिहार, विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग जगहों पर शीतलहर (cold wave) की स्थिति बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 16 और 17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख और आसपास के इलाकों में हल्की, मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है।

दिल्ली का मौसम आमतौर पर साफ रहेगा। अगले दो-तीन दिनों तक सुबह और शाम को मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी ठंड (cold ) बढ़ने का अनुमान जताया है। शनिवार को पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर, मेघालय के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा (50-200 मीटर) दर्ज किया गया। आने वाले दो-तीन दिनों में भी ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है।

Weather Update: भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 17 और 18 दिसंबर को तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (Rain) होने की संभावना है। 14, 18 और 19 दिसंबर को केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 17 और 18 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

14 और 15 दिसंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 14 से 18 दिसंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और 17 और 18 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Cold Wave AlertHeavy Rain WarningIMD AlertSnowfallweather forecastweather updateWestern Disturbanceमौसमवेदर न्यूज