उन्नाव– जिले में आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला पहुंचे। एक विद्यालय में पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम था। जहां आज नरेंद्र भदौरिया द्वारा लिखी किताब ‘मेरी बातें’ का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।
साथ ही लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया भी इस कार्यक्रम में मौजूद रही। यह किताब लेखक नरेंद्र भदौरिया द्वारा लिखी सातवी किताब है। पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बजट के लिए हमे अखिलेश से कुछ सीखने की जरूरत नही। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि -‘सेंसेक्स चाहे कितना भी धड़ाम हो जाये हमे कोई असर नही पड़ता। हमारे यहां एक चपरासी टैक्स तो दे देता है। लेकिन तीन लाख 67 हज़ार करोड़ कमाने वाला व्यक्ति अभी तक टैक्स नही देता था। तो हम उसे क्या इसलिए छोड़ दे कि उसकी वजह से बाजार धड़ाम हो जाएगा, ये उनकी भूल है। नरेंद्र मोदी जी ने गांव से लेकर शहर तक व्यवस्था की है। भारत बहुत बड़ी बाजार है। यह बाजार केवल इन लोगो के लिए नही है। अगर हम केवल गरीब की बात करेंगे उन लोगो को भी गरीब की बात सुननी पड़ेगी।’
वही किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि अब किसान आत्महत्या नही करेगा। सरकार अब डेढ़ गुना लागत मूल्य देगी। सरकार ने किसानों को ओपरेशन ग्रीन योजना भी दी है। मतलब अब पोटेटो, ओनियन, टोमेटो जो फेंका जाता था अब नही फेंका जाएगा। वही बजट को लेकर अखिलेश पर कहा कि मुझे अखिलेश से बजट को लेकर सीख लेने की जरूरत नही। सारे देश की जनता बजट को सराहा रही है। इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता विजय बहादुर पाठक, बीजेपी के उन्नाव सदर से विधायक पंकज गुप्ता, सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर, कुलदीप सेंगर बांगरमऊ विधायक, सहित हसंगनज विधायक ब्रजेश रावत सहित कई नेता मौजूद रहे।
(रिपोर्ट – अनुराज भारती , उन्नाव )