इटावा–जैसे जैसे यूपी में चुनाव करीब आ रहे हैं ; प्रसपा संस्थापक शिवपाल सिंह के तेवर रूख की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही शिवपाल सिंह ने कांग्रेस से गठबंधन की सहमति पर भी इशारा जताया है।
अपने आवास पर पहुँचे प्रसपा संस्थापक शिवपाल सिंह ने रामगोपाल पर हमला बोलते हुए कहा कि-‘समाजवादी पार्टी को पलीता लगाने के लिए रामगोपाल ही काफी हैं। रामगोपाल ने ही समाजवादी आंदोलन को खत्म करने का काम किया है। ‘
शिवपाल ने कहा रामगोपाल बडे भाई है पीट भी सकते है पिटवा भी सकते है। यह बयान शिवपाल ने रामगोपाल के उस बयान के जवाब में दिया जिसमें रामगोपाल ने शिवपाल के पूर्वांचल में पिटने की बात कहीं थी।
वही कांग्रेस के साथ गठबंधन पर कहा हम तैयार है कांग्रेस। रालोद ओर छोटे दलों के साथ गठबंधन के लिए हमारा तो शुरू से प्रयास रहा है कि सभी सेक्युलर पार्टियां मिलकर भाजपा को हराने के काम करे। वही खनन मामले पर बोलते हुए कहाँ कि गड़बड़ियां हुई है तो जांच करा लें।
(रिपोर्ट- विवेक दुबे, इटावा )