स्पोर्ट्स डेस्क –आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के दूसरे मैच में शुक्रवार को तेज गेंदबाज ओशन थॉमस (27 रन पर 4 विकेट) और कप्तान जेसन होल्डर (42 रन पर 3 विकेट) की कहर बरपाती गेंदों और…
धुरंधर ओपनर क्रिस गेल के आतिशी (50) अर्द्धशतक से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को विश्व कप मुकाबले में शुक्रवार को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया।जिस कारण पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 21.4 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया।जिसे वेस्टइंटीज ने 13.4 ओवर में ही 3 विकेट हासिल कर लिया।
पाकिस्तान को इस तरह वनडे में लगातार 11वीं हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला जिसके बाद उसके गेंदबाजों के पास बचाव करने के लिए कुछ भी नहीं रह गया।वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर उनके ही देश के लोग कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
पाकिस्तान के मानवाधिकार के एक कार्यकर्ता ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘इमरान खान ने कहा था अपना 100% दें लेकिन उन्होंने तो 105 दे दिया।’ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने ट्विटर पर कहा कि ‘अवाक् हूं।’ पाकिस्तानी पत्रकार जाहिद हुसैन ने कहा, ‘विश्व कप में पाकिस्तान की आपदाकारी शुरुआत।’
यहीं नहीं ट्विटर पर एक पोल पोस्ट किया और पूछा कि क्या कारण है कि प्रदर्शन इतना बुरा रहा। उन्होंने ऑप्शन दिए, ‘ शॉर्ट पिच बोलिंग, मेंटल ब्लॉक, वर्ल्ड कप प्रेशर, रोजा लग रहा था।’