जल निगम ने बर्बाद की किसान की फसल…

फर्रुखाबाद–फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रखा में एक जल निगम द्वारा आस पास के मोहल्लों में पानी की सप्लाई के लिए पानी की टँकी बनवाई जा रही है।

उसी के चलते बड़ी बोरिंग की जा रही है लेकिन उसके पानी के निकास के लिए कोई इंतजाम नही किये गए।बोरिंग के समय जो खराब पानी निकलता है वह किसानों के खेतों में जा रहा है।जिससे किसानों की आलू की फसल खराब हो गई है।किसान संजय सिंह ने बताया कि हमने सरकारी बीज लिया था जिससे हमारी आलू की फसल अच्छी पैदा हो सके लेकिन जल निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से पूरी आलू की फसल पानी मे डूब गई वह सड़ने लगी है।जब इसकी शिकायत की तो कर्मचारियों ने कहा कि बोरिंग करने की हमारे पास परमिशन है।जहां भी शिकायत करनी हो करो मुझे कोई फर्क नही पड़ता है।वही एक कहाबत है कि चोरी की चोरी ऊपर से सीना जोरी किसान की फसल भी बर्बाद कर साथ मे धमकी भी दे डाली।

किसानों का कितना नुकसान-

पानी मे आलू की फसल डूबने से किसानों की लाखों रुपये की आलू की फसल खराब हो गई।जिस खेत मे 50 हजार का आलू निकलता वहां वर्तमान में कुछ नही निकलने वाला है।किसानों की फसल की बर्बादी को लेकर जब जल निगम के अधिकारी से बात की फोन द्वारा की गई तो उन्होंने बताया कि जो बोरिंग हो रही है वह हमारे कर्मचारियों द्वारा की जा रही है और किसानों का नुकसान हुआ है तो उनको मुआवजा दिया जायेगा।यदि ठेकेदार करा रहा है तो उसके लिए किसानों को लिखित शिकायत करनी पड़ेगी।लेकिन किसान को हर्जाना मिलना चाहिए।   

( रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Comments (0)
Add Comment