यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा में लॉक डाउन के दौरान घर से सामान लेने के निकले स्कूटी सवार युवक की तेज रफ्तार स्कूटी एंबुलेंस से जा टकरायी, जिसमें स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को खुर्जा के अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर किया गया है। पूरा हादसा (accident) एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गनीमत ये रही कि युवक की जान बच गयी ।
ये भी पढ़ें..Lockdown: सख्ती बड़ी, DIG ने लिया राज्य की सीमाओं का जायजा
गौर से देखिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को, जिसमें आज शाम को बुलंदशहर के खुर्जा के कबाड़ी बाजार में स्कूटी सवार युवक की स्कूटी मोड़ पर सामने की तरफ से आ रही एक एंबुलेंस में जा घुसी , जिसके बाद स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर (accident) के दौरान स्कूटी एम्बुलेंस के आगे और युवक पीछे जाकर गिरा। वहीं लॉक डाउन में मौके पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पूरा वाक्य वहां लगी एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गनीमत ये रही कि युवक की जान बच गयी।
ये भी पढ़ें..भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे में 38 की मौत,1076 नए मरीज
(रिपोर्ट- कपिल सिंहस, बुलंदशहर)