लखनऊ–पांच दिन से ‘बहुत खराब’ बनी हुई लखनऊ की हवा अब ‘खतरनाक’ हो रही है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बढ़कर 400 के नजदीक पहुंच गया है।
लखनऊ की हवा और जहरीली हो गई है। सुबह से लेकर शाम तक धुंध से स्थिति विकट हो गई है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर राजधानी के लोगों ने सावधानी बरतना शुरू कर दिया है। लोग मुंह पर मास्क पहनकर निकलने लगे हैं। प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए नगर निगम ने सड़कों की धुलाई व पेड़ों पर पानी का छिड़काव शुरू किया है। पहले दिन शुक्रवार को छह गाड़ियों ने गोमतीनगर से लेकर डालीबाग सहित कई इलाकों में पेड़ों और सड़कों पर पानी छिड़का। नगर निगम के आरआर विभाग के प्रभारी राम नगीना त्रिपाठी के अनुसार तीन गाड़ियों से पेड़ और तीन से सड़कों पर पानी डलवाया जा रहा है।
पानी के तीन टैंकर व दो जेटिंग मशीनें लगाई गई हैं। दोपहर के वक्त तालकटोरा, परिवर्तन चौक से इमामबाड़ा तक, लोहिया पथ व लक्षमण मेला मैदान में पानी का छिड़काव किया गया। रात में गोमतीनगर, लालबाग व अलीगंज क्षेत्र में नगर निगम की गाड़ियां प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव करने में जुटी रहीं।