बहराइच–मोतीपुर गांव निवासी एक वारंटी को पुलिस पकड़ने गई। लेकिन वारंटी नहीं मिला। वहीं घर की महिलाओं ने पुलिस पर छापेमारी के नाम पर तोड़फोड़ कर सामान बिखरने का आरोप लगाते हुए एसपी को पत्र भेजा है। एसपी ने सीओ से जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
मोतीपुर थाना अंतर्गत मोतीपुर गांव निवासी अकील खिलाफ वारंट जारी था। इस पर चार दिन पूर्व मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज अजय तिवारी की अगुवाई में पुलिस बल ने घर पर दबिश दी। लेकिन आरोपी मौके पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस वापस चली आई। लेकिन अकील की मां और अन्य परिवार के लोगों ने पुलिस पर घर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया। साथ बच्चों व महिलाओं को भी पीटने की बात कही। इतना ही नहीं पुलिस की लाठी से एक बकरी के मौत की बात भी महिलाएं कह रही हैं।
दुकान व घर का सामान बिखरा पड़ा दिखाते हुए महिलाएं फफक पड़ीं। सभी ने पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने सीओ से मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)