न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश में तूफान ने दस्तक दी है। कल रात से ही तूफान ने तबाही मचाना शुरु भी कर दिया है.सोमवार रात आए तूफान ने बागपत और सहारनपुर में जमकर कहर बरपाया ।मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश में भंयकर तूफान आएगा।
वहीं बागपत में भयंकर तूफान आने से लोगों मे दहशत का माहौल है। सोमवार रात धूलभरी आंधी के साथ चल रही जबरदस्त तेज हवा से जिले की बिजली गुल हो गई। पूरा जनपद अंधेरे में डूब गया है। बागपत में भारी नुकसान हुआ है। इसी तरह सहारनपुर में भी तेज हवाओं के साथ तूफान ने दस्तक दी है, जिससे जिले की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो चुकी है।जिले में भी भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि, इससे पहले मौसम विभाग ने 7, 8 और 9 मई को तूफान आने की संभावना जताई थी। तूफान आने से पहले ही डीएम ने अर्लट जारी कर दिया था। मौसम विभाग का यह अनुमान सही भी साबित हुआ और कल रात ही पश्चिमी यूपी के दो जिले बागपत और सहारनपुर में तूफान का कहर देखने को मिला। मौसम विभाग ने आज भी पश्चिमी यूपी के साथ-साथ पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में भंयकर तूफान आने की संभावना जाताई है।