भदोही में कालीन कारखाना जलकर स्वाहा, लाखों का नुकसान

भदोही– कारपेट सिटी कहे जाने वाले भदोही जिले के नगर बाजार सरदार खां मोहल्ला स्थित एक कालीन गोदाम में शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई है। मंगलवार सुबह-सबेरे जब लोग अपने-अपने घरों से निकले ही थे कि अचानक आग की घटना से हड़कंप मच गया और देखते ही देखते आखों के सामने आग की लपटें उठ रही थीं।

भीषण आग लगने का कारण लाखों रुपये का तैयार माल जलकर राख हो गया। सूचना पर घंटो बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग को काबू में किया, लेकिन तब तक कुछ स्वाहा हो गया था।

उक्त मोहल्ले से हाजी मुनीर अंसारी के अहाते को मोहल्ला निवासी इरशाद द्वारा बतौर किराया लेकर गोदाम बनाया गया था। गोदाम में लूम लगवा कर काम भी कराते थे। इसके अलावा बाहर से तैयार माल भी गोदाम में रखते थे। बताते हैं कि मंगलवार की भोर में लगभग तीन बजे गोदाम में आग लग गई। अहाते में रहने वाले बुनकरों की सूचना पर इरशाद सहित आसपास के लोग पहुंच गए।

इस दौरान फायर ब्रिगेड को सूचना देकर लोग अपने संसाधनों से आई बुझाने में जुट गए। इस बीच फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंच गई तथा घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया। हालांकि तब तक गोदाम में रखे सैकड़ों पीस कालीन और रॉमैटेरियल जलकर राख हो गए थे। कारखाने के मालिक के मुताबिक आग से लगभग 15 लाख का नुकसान पहुंचा है।

Comments (0)
Add Comment