बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद से एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं। वहीं एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आर्यन खान के केस को लेकर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। यहाँ तक की समीर वानखेड़े पर आर्यन केस के गवाह ने पैसे लेने का भी आरोप लगाया है। दरअसल अब इस केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े विवादों में फसते जा रहे हैं। वानखेड़े पर लगातार उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए उनकी पत्नी क्रांति रेडकर उनके सपोर्ट में आ गयी हैं। वहीं क्रांति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम एक ट्वीटर पर एक खुला पत्र लिखा है।
वानखेड़े की पत्नी का उद्धव ठाकरे को पत्र:
वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने लिखा है, माननीय उद्धव ठाकरे जी मैं बचपन से ही शिवशेना को मराठी लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ते देखकर बड़ी हुई हूं। छत्रपति शिवाजी और हिंदू सम्राट बालासाहेब ठाकरे से हमने सीखा है कि किसी पर भी अन्याय न करो और खुद पर सहो मत। उस बात को ध्यान में रखते हुए आज मैं अपने निजी जीवन पर टिप्पड़ी करने वालों के खिलाफ मजबूती से खड़ी हूं और उनके बैटन का जवाब भी दे रही हूं। मुझे आप पर पूरा भरोसा है कि मेरे परिवार के साथ आप कभी अन्याय नहीं होने देंगे। इसलिए एक मराठी महिला के तौर पर मैं आज आपसे न्याय की उम्मीद करती हूं और अनुरोध करती हूं।
पहले भी पति के लिए सोशल मीडिया पर दिया जवाब:
क्रांति रेडकर ने सोशल मीडिया पर पहले भी पोस्ट शेयर कर अपने पति का समर्थन किया था। उन्होंने अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके बताया कि हम दोनों हिंदू हैं। इससे पहले भी अपने पति पर लग रहे आरोपों को क्रांति ने गलत बताया था।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)