बहराइच–एक ईंट भठ्ठे पर सोमवार की सुबह निकासी के दौरान जर्जर दीवार भरभरा कर ढह गयी। जिसके मलबे के नीचे एक श्रमिक दब गया। लोगों ने मलबा हटा कर श्रमिक को निकाला तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जिसके चलते परिजनों में हाहाकार मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। दरगाह थाने के कटरा बहादुरगंज निवासी 35 वर्षीय राजेश सोनी पुत्र सत्य नारायण गांव से कुछ कदमों की दूरी पर स्थित भठ्ठे पर मजदूरी करता था। सोमवार की सुबह लगभग दस बजे ईंटों की निकासी कर रहा था। इसी दौरान दीवार भरभराकर ढह गयी। जिसके चलते वह मलबे में दब गया। मौके पर मौजूद लोग मलबे को हटाने में जुट गये जानकारी होते ही परिजन भी भठ्ठे की ओर दौड़े। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल श्रमिक को निकाला, लेकिन जब तक उसे इलाज को ले जाया जाता उसकी मौत हो गई।
जानकारी मिलने पर दरगाह थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश पांडेय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नही मिली है। अगर परिजन तहरीर देते हैं तो मुक़दमा दर्ज किया जायेगा ।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच )