न्यूज़ डेस्क — उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के तीसरे फेज के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी । जैसे ही घड़ी ने 5 बजाए ,मतदान बंद हो गया। मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों ही अब वोट डाल सकेंगे। 1 दिसम्बर को मतों की गणना होगी। कुल 26 जिलों के 233 नगरीय निकायों के लिए वोट डाले जा रहे थे ।
इनमें 76 नगर पालिका परिषद और 152 नगर पंचायतें हैं। इनके अलावा 5 नगर निगमों- मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, फीरोजाबाद और झांसी के लिए भी वोट डाले जा रहे थे ।