वोटिंग समाप्त, सिकंदरा उपचुनाव में 4 बजे तक कुल 47 प्रतिशत मतदान

कानपुर– कानपुर देहात की सिकन्दरा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो गई है। इस सीट के लिए एक महिला समेत 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस विधानसभा में 3 लाख 21 हजार वोटर हैं। इसमें 1 लाख 48 हजार 500 महिला वोटर है, 391 मतदेय स्थल और 288 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

567 ईवीएम कंट्रोल यूनिट, 567 बैलट यूनिट लगाई गई हैं। 40 संवेदन शील बूथों पर सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। 4 बजे तक कुल 47 प्रतिशत मतदान हुआ है। सिकन्दरा कस्बे के प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 250 और 252 को शादी समारोह की तरह सजाया गया है। बूथ संख्या 165 में EVM खराब होने की शिकायत मिली है। कई जगह EVM खराब होने के कारण वोटिंग रूकी रही। 567 ईवीएम यूनिट लगाने के साथ साथ 567 वीवी पैट यूनिट लगाई गईं थी। जिससे लोगों में ये सुनिश्चित हो सके की, जिन्होंने वोट किया है, वो उन्हीं को जा रहा है या किसी और को।

बीजेपी ने मथुरा पाल के बेटे अजीत पाल को उम्मीदवार बनाया है। सपा ने पूर्व विधायक राकेश सचान की पत्नी सीमा सचान को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने प्रभाकर पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बसपा ने अपना कोई भी उम्मीदवार इस सीट के लिए नहीं उतारा है। सिकन्दरा सीट से बीजपी विधायक रहे मथुरा पाल का देहांत जुलाई 2017 में लंबी बीमारी के बाद हुआ था। राजनीतिक करियर से पहले मथुरा प्रसाद एयरफोर्स में थे। उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

Comments (0)
Add Comment