भदोही– जिले के ब्लॉक प्रमुख एवं सपा नेता बाल विद्या विकास यादव की कुर्सी आज छिन गयी। भाजपा की प्रियंका सिंह द्वारा ब्लाक प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुयी वोटिंग में 98 बीडीसी सदस्यों ने वोट डाला और सभी वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में डाले गए।
इसके बाद सपा के ब्लाक प्रमुख को अपदस्थ कर दिया गया। इस फैसले से भाजपा खेेमे मे खुशी की लहर देखने को मिली। बड़ी बात यह रही कि अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान में सपा ब्लाक प्रमुख द्वारा हिस्सा भी नहीं लिया गया। भदोही ब्लाक में कुल 148 क्षेत्र पंचायत सदस्य है जिसमें एक पद रिक्त होने के बाद सदस्यों की संख्या 147 है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए मतदान में 147 सदस्यों में से 98 सदस्यों ने वोटिंग किया।
वोटिंग में सभी 98 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया। चुनाव अधिकारी अपर जिलाधिकारी रामसिंह की तरफ़ से नतीजे की घोषणा होते ही भाजपाई खुशी से झूम उठे । अब इस प्रक्रिया के बाद आगे इस सीट पर चुनाव कराया जायेगा और मतदान में चुना हुआ व्यक्ति ब्लाक का प्रमुख होगा। सपा ब्लाक प्रमुख के अपदस्थ होने के बाद भाजपा ने इसे ब्लाक में जंगलराज से मुक्ति बताया है।
रिपोर्ट-राकेश सिंह , भदोही