गुजरात में चुनाव से पहले ही पड़े वोट!

गुजरात — गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए 9 और 14 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की गयी है ; लेकिन यहां चुनाव से पहले ही वोटिंग हो गई। दरअसल गुजरात इलेक्शन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को तारीख से पहले अपना वोट डालने का अवसर मिला। गुजरात इलेक्शन कमीशन ने इसका फैसला किया।

इस प्रक्रिया में सोमवार को शाहिबॉग स्थित अहमदाबाद पुलिस हेडक्वार्टर में मतदान हुए। इस दौरान कई संख्या में पुलिस कर्मियों ने बैलट पेपर के जरिए वोट डाले। पुलिस कर्मियों को उनके साथियों ने ही वोट डलवाए। यह प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हुई।

बता दें कि चुनावी ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी सबसे पहले वोट करते हैं और इनके वोटों की गिनती भी सबसे पहले होती है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है। इस दौरान 9 और 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होंगे। वहीं 18 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

 

Comments (0)
Add Comment