ठांय-ठांय की आवाज से मोर्चा संभालने वाले दरोगा जी को मुठभेड़ में लगी गोली

संभल– उत्तर प्रदेश में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान बंदूक नहीं चलने पर ‘ठांय-ठांय’ कहकर मोर्चा संभालने वाले दरोगा एम कुमार अब एक मुठभेड़ में घायल हो गए हैं। उन्हें बदमाशों ने असमोली थाना क्षेत्र में गोली मार दी। 

बता दें कि सरकार ने एम कुमार को पुलिस का हौंसला बढ़ाने के लिए सम्मानित भी कराया था। जानकारी के अनुसार अलिया कल्यानपुर तिराहे पर शुक्रवार सुबह को असमोली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड हो गई, इसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने दबोच लिया जबकि इसी मुठभेड़ में बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में सब इंस्पेक्टर मनोज को भी गोली लग गई । गोलीबारी के बाद पुलिस ने खूंखार अपराधी सद्दाम को गिरफ्तार किया है ।

सद्दाम लूट, चोरी और हत्या के प्रयास जैसे 15 मामलों में वांछित चल रहा था । अपने एक साथी अकरम के साथ असमोली जा रहे सद्दाम को जब पुलिस ने रोका तो दोनों ने गोलीबारी शुरू कर दी । पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो सद्दाम के पैर में गोली लगी और अकरम भागने में सफल रहा ।

एसपी ने बताया कि हमारे अधिकारियों ने आत्म-सुरक्षा में गोली चलाई, जिसमें सद्दाम के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा अपराधी गन्ने के खेतों में भागने में कामयाब रहा । वैसे हम अकरम की तलाश में थे, जोकि भाग गया ।’ पुलिस को सद्दाम के पास के देसी पिस्टल, कारतूस और एक चोरी का मोबाइल मिला है । सद्दाम के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।

Comments (0)
Add Comment