विवेक तिवारी शूटआउट मामला,मायावती ने कहा ‘ब्राह्मणों’ का शोषण कर रही सरकार

लखनऊ — राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में शूटआउट के शिकार हुए एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी के मामले में बसपा सुप्रीमों मायावती ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके योगी सरकार पर जमकर हमला करते हुए ब्राह्मणों के साथ शोषण करने का आरोप लगाया.

मायावती ने कहा कि इस घटना में आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ दोषी और लापरवाह अफसरों पर भी सरकार कार्रवाई करे. इसलिए आज हमने अपने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को उनके आवास पर भेजा था. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस दुख की घड़ी में बहुजन समाज पार्टी मृतक परिवार के साथ खड़ी है. सरकार के मंत्री मामले को दबाने में लगे हैं.

बता दें कि इससे पहले आज मृतक विवेक तिवारी की पत्नी ने सीएम योगी से मुलाकात की थी. उनके साथ सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे. इसके अलावा सीएम योगी रविवार को ही कल्पना तिवारी से फोन पर बात की थी. सीएम योगी ने उनसे बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया था. योगी ने फोन पर कहा उन्हें कहा था कि डिप्टी सीएम के जरिए वह किसी भी तरह की मदद मांग सकती हैं.

वहीं डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद ही कल्पना तिवारी ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने से इनकार कर दिया था. वह चाहती हैं कि एसआईटी ही इसकी जांच करे. गौरतलब है कि एफआईआर को लेकर उठे सवालों के बाद अब पुलिस ने मृतक विवेक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है.

Comments (0)
Add Comment