AAP की बैठक जारी , वक्ताओं की सूची में ऐन वक़्त पर जुड़ा कुमार विश्वास का नाम

नई दिल्ली–उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव और गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सियासी गलियारों में हलचल देखने को मिल रही है। राजधानी में आम आदमी पार्टी की 5वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक जारी है।

इस बैठक में पार्टी के संस्थापक सदस्यों, प्रतिनिधियों समेत राज्यों में पार्टी प्रभारी हिस्सा ले रहे हैं। ऐन वक्त पर वक्ताओं की सूची में कुमार विश्वास का नाम भी शामिल किया गया है और वह दोपहर ढाई बजे के आस-पास बोल सकते हैं। 

कुमार विश्वास पर आरएसएस एजेंट होने का आरोप लगाने वाले ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला का निलंबन रद्द किए जाने के बाद पार्टी में अंदरूनी रार नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कुमार विश्वास के संबोधन के दौरान यह रार सतह पर आ सकती है।

बता दे कि पार्टी के कर्ता- धर्ताओं ने कल तक वक्ताओं की सूची में कुमार विश्वास का नाम नहीं जोड़ा था। 

यह भी पढ़ें :विश्वास का वक्ता लिस्ट से भी कटा नाम

Comments (0)
Add Comment