स्पोर्टस डेस्क– अपने यू-ट्यूब चैनल पर जावेद मियांदाद ने विराट की शानदार बैटिंग की तारीफ की है। मियांदाद ने कहा कि उन्हें विराट (Virat Kohli) की बेखौफ बैटिंग बहुत पसंद है।
यह भी पढ़ें-दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, दबंगों ने महिलाओं को घसीटकर पीटा
इस 62 वर्षीय पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मुझे उनकी बारे में ज्यादा कुछ कहना भी नहीं पड़ेगा। उनकी परफॉर्मेंस खुद ही सब कुछ बताती है। उनके आंकड़े देखकर लोगों को मानना ही पड़ेगा कि वह बेस्ट हैं।’
अपने करियर में 124 टेस्ट और 233 वनडे खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘विराट (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका में भी शानदार खेल दिखाया था, यहां तक उन्होंने वहां की असमतल विकेट पर भी शतक जमाया था।’
उन्होंने कहा, ‘आप यह नहीं कह सकते कि विराट (Virat Kohli) फास्ट बोलरों से डरते हैं और वह बाउंसी पिचों पर नहीं खेल सकते या फिर वह स्पिनर्स को अच्छा नहीं खेलते। वह क्लीन हिटर हैं। उनके शॉट्स देखें, उनको बैटिंग करते देख शानदार महसूस होता है।’
यह भी पढ़ें-Kanika Kapoor पर कानूनी कार्रवाई करेगी यूपी पुलिस, सरकार ने दिए आदेश
इस मौके पर मियांदाद ने पाकिस्तान की वर्तमान क्रिकेट पर खिंचाई भी की। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल पाकिस्तान की टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत की टीमों में अपनी जगह बना सके। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या पाकिस्तान टीम में कोई ऐसा है, जो इन टीमों में खेलने के लायक हो।’
इस पूर्व कप्तान ने निराशा के साथ कहा, ‘हमारे पास कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जो इन टीमों में खेल सके। हमारे पास कुछ गेंदबाज हैं, लेकिन बल्लेबाज कोई नहीं।