स्पोर्ट्स डेस्क — विश्व कप में रविवार को खेले गए महामुकबले में भारत ने पाकिस्तान पर अपनी बादशाहत बरकरार रखी। ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान हुए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 89 रनों से हराकर ‘सुपर संडे मनाया।
खेल के हर भाग बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले सभी सातों मैचों में फतह हासिल करके अपनी श्रेष्ठता साबित की।
इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार बनने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं और इस मामले में उन्होंने क्रिकेट के भागवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।
11 साल से एकदिवसीय क्रिकेट खेल रहे विराट ने इंग्लैंड में चल रहे एकदिवसीय विश्वकप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपनी पारी का 57वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली।
विराट 222वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचे जबकि सचिन ने 11 हजार रनों के लिए 276 पारियां खेली थीं। विराट वन-डे में 11 हजार रन पूरे करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं।30 वर्षीय विराट ने 18 अगस्त 2008 को दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ अपना वन-डे पदार्पण किया था। विराट तब से अब तक 230 वन-डे खेल चुके हैं।
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में विराट इस समय नौंवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने इस विश्वकप में हमवतन राहुल द्रविड़ (10889) को पीछे छोड़ दिया है। भारत में उनसे आगे सौरभ गांगुली (11363) और विश्व रिकॉर्डधारी सचिन (18426 रन) हैं।