बिहार के कई शहर में अभ्यर्थियों का आज तीसरे दिन भी रेलवे भर्ती बोर्ड पर एनटीपीसी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन जारी है। आज तीसरे दिन छात्रों ने गया रेलवे जंक्शन पर पथराव किया। इतना ही नही आक्रोशित छात्रों ने वहां पर खड़ी एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा छात्रों ने गया रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पर भी जमकर पथराव किया।
रेलवे भर्ती बोर्ड की धांधली को लेकर विरोध कर रहे छात्र:
रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों का प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है। बता दें कि बीते मंगलवार को आक्रोशित छात्रों की भीड़ ने पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,आरा, बक्सर में तोड़ फोड़ करते हुए रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। वही आज यानी बुधवार को भी आक्रोशित छात्रों ने कई स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में आग लगा दी। दरअसल, छात्रों का कहना है कि रेलवे बोर्ड जो भी नियम लागू करे या बदलव करें, परीक्षा से पहले इसकी जानकारी छात्रों को भी दी जाए। जिससे छात्र भी उसकी तैयारी कर सकें।
छात्रों का कहना है कि इस बार के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। उन छात्रों का कहना है कि रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के परीक्षा में गड़बड़ी हो रही है, इसके कारण छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है।
रेलवे ने एनटीपीसी की परीक्षाएं की स्थगित:
बिहार में कई रेलवे स्टेशनों पर परीक्षार्थियों के धरने पर बैठने के मद्देनजर रेलवे ने नोटिस जारी कर परीक्षार्थियों चेतावनी दिया था। अगर प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों की रेलवे में भर्ती पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी।
वही रेलवे ने भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर परीक्षार्थियों के हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद एनटीपीसी और लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें.. भाई की रिसेप्शन पार्टी में डांस करते-करते थम गई युवक की सांसे, ड्रामा समझते रहे लोग, मातम में बदली खुशियां
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)