रामपुर — यूपी के रामपुर में CAA और NRC को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. पुलिस अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आसू गैस के गोले छोड़े. जिले के मोहल्ला हाथी खाना चौराहा आरएएफ और पीएसी लोगों को काबू करने में जुटी है, लेकिन प्रदर्शनकारी हिंसक होते जा रहे हैं.
प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने 2 कार, 2 मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. इस हिंसक विरोध में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई, जबकि दो प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं. जिन्हें मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर किया गया.फिलहाल अभी मौत की पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की है.पुलिस और प्रदर्शनकारियों में पत्थरबाजी काफी देर तक हुई. प्रदर्शनकारियों ने चार बाइकों को आग के हवाले कर दिया और एक कार में तोड़फोड़ की.
वहीं डीएम एसपी ने भीड़ को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ उनकी किसी बात को मानने को तैयार नहीं थी. धर्मगुरु सैयद फैजान मियां और फरहत जमाली साहब आए उन्होंने पब्लिक को शांत करने का प्रयास किया और अपने अपने घरों को जाने को कहा.