मेरठ — हरियाणा के गुरुग्राम से अपहृत युवती की तलाश में मेरठ आई गुरुग्राम पुलिस के साथ युवती के साथ रह रही महिला ने की मारपीट, मारपीट के दौरान की यह तस्वीरें आप देख सकते हैं जिनमें महिला और पुलिसकर्मी के बीच किस तरीके से जमकर मारपीट हुई है।
मामला मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र का है जहां महिला और एक सिपाही के साथ मारपीट हो गई हरियाणा के गरुग्राम से अपहृत युवती मेरठ में थी जिसके बाद गुरूग्राम पुलिस को लोकल पुलिस मुहैया कराई गई जब पुलिस उस जगह पर पहुँची तो वहाँ मौजूद महिला ने सिपाही के साथ जमकर मारपीट की ।
जिसके बाद दरोगा की शिकायत पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। साथ ही अपह्रत युवती को गुरुग्राम पुलिस अपने साथ ले गई है। अब पुलिस यह जानने में लगी है कि अपहृत युवती को किसने अपहरण किया और यहा कैसे लेकर आया था।
(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)