प्रतापगढ़– प्रतापगढ़ जिले के बाघराय इलाके में तेंदुए ने खुब कोहराम मचाया। जिसमें 2 लोग तेंदुए का निशाना बन गए। इस पूरे प्रकरण के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। आज सुबह बाघराय इलाके में एक बार फिर एक तेंदुआ उस समय सुर्ख़ियो में आया जब उसने रामचन्द्र यादव और दुखी हरिजन निवासी कंचनपुर समेत चार लोगों पर झपट्टा मार कर घायल कर् दिया .
यह बात जंगल की आग की तरह इलाके में फैल गई हर तरफ से लोगो की भीड़ बूढ़ेपुर पहुँचने लगी देखते ही देखते वहाँ ग्रामीणों का भारी हुजूम जमा हो गया और हांका लगाने लगा। हांका के शोर के चलते इस खतरनाक जानवर को भी जान बचाने के लाले पड़ गए और झड़ियो से निकल कर ट्यूबबेल के कुएं में कूद गया। जिसे मौका पाकर ग्रामीणों टीन आदि से ढक दिया।
सूचना पाकर इलाकाई पुलिस वन कर्मी भी मौके पर पहुच गए। वन कर्मी पिंजरे के लिए इलाहाबाद से सम्पर्क किये और उच्च अधिकारियों को भी मदद हेतु सूचित किया। लेकिन सुबह से इस जाड़े में भी पसीना बहा रहे ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और कुए में पुआल डालकर तेंदुए को जिंदा जलाने की नीयत से आग लगा दी गई। अब देखने वाली बात ये होगी कि तेंदुआ कुए से जिंदा निकलने में विभाग कामयाब हो पाता है या नही।
अब बड़ा सवाल ये भी है कि इस इलाके में दूर तक कोई जंगल या अभ्यारण्य भी न होने के बावजूद यहा बारबार तेंदुए आ कहा से रहे है कही ये किसी की शौक के चलते तो नही आ रहे बच्चा तो पाल लिया लेकिन बड़ा होने पर एक के बाद एक को छोड़ दिया गया। इस इलाके तक पहुचने में किसी और गांवों में भी नजर आना चाहिए था लेकिन ऐसा नही हुआ। क्योकि इसी इलाके माह भर पहले भी तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ कर् कानपुर चिड़ियाघर पहुँचया था।
रिपोर्ट – मनोज त्रिपाठी ,प्रतापगढ़