निर्धन कन्या का ग्रामीणों ने धूमधाम से कराया विवाह,शिव-पर्वती बने बाराती

बहराइच — जिले के जरवल इलाके में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवमंदिर में हुये विवाह की चर्चा पूरे जिले में है । दरअसल इस विवाह का खर्च ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों ने उठाते हुए शिवरात्रि के मौके पर निर्धन कन्या का धूमधाम से विवाह संपन्न कराया इतना ही नही शिवबारात की झांकियों में शामिल लोगों ने बारातियों का स्वागत करते हुए उनकी सेवा की ।

जरवलरोड में स्थित शिव मंदिर परिसर में आदर्श विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गोंडा जिले के प्रहलादगंज करनैलगंज निवासी निशा का विवाह लखनऊ के मोहनलाल गंज निवासी सौरभ के साथ तय हुआ था। तय कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार देर रात लखनऊ से बारात जरवलरोड के गल्लामंडी परिसर पहुंची। यहां पर ग्रामीणों ने सजी झांकियों के साथ बारात का स्वागत किया। इसके बाद जरवलरोड बाजार के विभिन्न मार्गों से होते हुए बारात शिव मंदिर पहुंची। यहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के बाद वर-वधू का विवाह हुआ।

विवाह कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों ने बारातियों की आवभगत की। सभी ने भोजन के साथ अन्य जलपान कराए। आयोजक मंडल के सदस्य चंद्रकुमार जैन, नीरज अग्रवाल, जीतू श्रीवास्तव, संजय कुमार श्रीवास्तव, बनारसीदास गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, शिवनारायण सोनी, ओम प्रकाश अवस्थी, सत्येंद्र कुमार शुक्ला, कैलाशनाथ गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्र टीम के साथ मौजूद रहे। सभी ने बारात में दान-दहेज व अन्य सामान देने में सहयोग किया। ग्रामीणों द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना चहुंओर हो रही है।

(रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

 

Comments (0)
Add Comment