ग्रामीणों ने बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग का पटाखों से दिया जवाब,और फिर…

बहराइच — महरौली गाव में बुधवार की देर रात लूटपाट की फिराक में आए बदमाशों की भनक लगने पर ग्रामीणों ने घेराबंदी की। जिसपर बदमाशों ने हवा में कई चक्र गोलियां दागी।

बदमाशों ने घिरा देखकर अपने छोटा हाथी वाहन में आग लगा दी। जबाव में ग्रामीणों ने पटाखे दागकर बदमाशों का हौंसला तोड़ते हुए चार बदमाशों को दबोचा है। अन्य बदमाश फरार हो गये।

दरअसल पयागपुर थाने के महरौली गांव में बुधवार की रात लगभग 11:30 बजे लूटपाट की फिराक से आए  बदमाशों ने अपने वाहन छोटा हाथी को गांव के किनारे झाड़ियों के बीच छिपा दिया।  उसकी लाइट बंद कर दी।  फिल्मी स्टाइल में लोगों के घरों पर  पत्थर फेका ताकि लोगों के सोने या जागने की भनक लग सके। बदमाशों की और से पत्थर फेंके जाने से ग्रामीण जाग गए एवं उन्होंने हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया। 

वहीं अपने को चारों तरफ से गिरता देख बदमाशों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। जिसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों ने पटाखे दागते हुये पत्थर बरसाना शुरू कर दिया । जिसके बाद  बदमाश भागने लगे। इसी बीच किसी बदमाश ने अपनी पहचान छुपाने के लिए साथ लाए वाहन को आग के हवाले कर दिया। भाग रहे बदमाशों में से एक को पास के रामअशीषपुरवा गांव के पास  पकड़ा गया। जबकि एक बदमाश तिवारी पुरवा के पास पकड़ा गया। जबकि एक व्यक्ति मुख्य मार्ग पर बाइक से भागने का प्रयास कर रहा था।

इस बीच तेज रफ्तार की वजह से बाइक गिर पड़ी और बदमाश गांववालों के हत्थे चढ़ गया। पूरी रात ग्रामीण जागकर पहरा देते रहे। इस दौरान लोगों ने थाने पर  पुलिस को फोन कर जानकारी दी। सीओ पयागपुर नरेश सिंह, एसएचओ राजकुमार सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।  ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया।  बदमाशों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है । 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment