महात्मा गांधी जी की 151वी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया गया। जनपद में स्वच्छ भारत दिवस का विधिवत आयोजन कर सभी ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान चलाया गया एवं लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने व शौचालय का प्रयोग बढ़ाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में शाम को कैंडल लाइट मार्च का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें –गैंगवार मामले के दो हत्यारोपी पुलिस कस्टडी से फरार, मचा हड़कंप
जिसके तहत ग्राम पंचायत सुकृत में जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह द्वारा स्वच्छ भारत दिवस को दीया से लिखकर महात्मा गांधी के जन्मदिन एवं स्वच्छता के जागरूकता कार्यक्रम की शुभारंभ स्वयं दीप जलाकर की गई। 1001 दीप से स्वच्छ भारत दिवस लिखा गया। गांव की निगरानी टीम ने दीप व कैंडिल को जलाकर यह प्रण लिया कि शौचालय का प्रयोग हम करेंगे एवं सफाई को अपनाएंगे जो आदतें हमने खुले में शौच की छोड़ दी है वह अब आदत को नहीं अपनाएंगे सुकृत के ग्राम प्रधान इकबाल ने बताया कि किस तरह निगरानी टीम ने भोर में उठकर सभी लोगों को जागरूक किया एवं अपना शौचालय निर्माण कर परिवार के सभी सदस्यों के साथ शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने सभी निगरानी टीम का धन्यवाद भी दिया। निगरानी टीम की महिला सदस्य ने बताया कि जब हमारे पास शौचालय नही था। तब खुले में शौच करने के लिए हम विवस थे जब हम खुले में शौच करते थे तो हमेशा डर रहता था कि कौन व्यक्ति हमें देख रहा है। इस भय से हम बाहर ठीक से शौच भी नहीं कर सकते थे पर आज हमें एक इज्जत घर सरकार द्वारा मिल गया है अब हमारी इज्जत सुरक्षित है। डीपीसी अनिल केशरी व किरन सिंह ने ग्राम पंचायतों में निगरानी टीम द्वारा किए गए प्रयास को बताया।
जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना के इस घड़ी में सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ को साफ रखना, और मास्क ही एक ऐसा हथियार है। जिससे हम कोरोना से लड़ पा रहे हैं सफाई की आदत लोगों में समय के अनुसार बदलती रहती है लेकिन सफाई ही एक ऐसा कारगर हथियार है जिससे हम बीमारियों से बच सकते हैं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पहले व्यक्तिगत शौचालय निर्माण पर ध्यान दिया गया एवं उसके शत प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित कराने एवम ग्राम पंचायतों में वैवाहिक कार्यक्रम, अन्य उत्सव में तथा बाहर से आने वाले लोगों के लिए सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था की जा रही है जनपद के 637 ग्राम पंचायतों में 678 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है जो अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा सामुदायिक शौचालयों को गांव की महिलाएं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं को दिया जाएगा कि इसका संचालन करें जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी महिलाओं का आह्वान किया कि सफाई सेना के रूप में गांव में एक मजबूत निगरानी टीम हैं वह गांव की महिलाएं हैं माताएं ही अपने बच्चों में आदत विकसित कर सकती हैं कि वह बच्चे आगे चलकर स्वच्छता के सिपाही बन सके क्योंकि माताएं ही बच्चों की पहली अध्यापक होती हैं।
इस कार्यक्रम में कई ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह, खंड प्रेरक शालिनी सिंह निगरानी टीम, सचिव राहुल सिंह गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(रिपोर्ट – रविदेव पांडेय,सोनभद्र)