वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला,फोड़ा SI का सिर

एटा– एटा में वारंटी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और लाठी डंडों से एस आई का सिर फोड़ दिया। अचानक हुए इस हमले से पुलिस टीम सम्हल नहीं पाई और वहां से अपनी जान बचाकर भागी। 

इसके बाद आरोपियों ने जमकर फायरिंग कर चारो वारंटीयों को छुड़ा लिया। हमले में दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये। घायल दरोगा ने पॉंच नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ सकीट थाने में धारा- 307, 308, 332, 356 सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने का थाना सकीट में मामला दर्ज कराया गया है।

बताया जा रहा है कि सकीट थाना क्षेत्र के गॉंव कौंची डेरा बंजारा निवासी सोनिया उर्फ खैराती सहित 4 लोगो के खिलाफ न्यायलय से वारंट जारी हुआ था जिसके बाद रविवार देर रात्रि सकीट थाने के एस आई हरेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ नगला बंजारा में दबिश दी और वारंटी को पकड़कर पुलिस जीप में बैठाया ही था कि वारंटी के साथियों और ग्रामीणों ने एस आई हरेन्द्र के सिर पर लाठी, डंडों से प्रहार कर दिया जिससे वो गिर पड़े और इसी दरम्यान दो अन्य सिपाही भी उनके हमले में घायल हो गया।

अचानक हुए इस हमले से पुलिस टीम सम्हल भी नहीं पाई थी कि वारंटी के साथियों ने फायरिंग शुरु कर दी जिसके बाद पुलिस टीम अपनी जान बचाकर भागी और हमलावरों ने वारंटी को छुंड़ा लिया। मामले की रिपोर्ट घायल एस आई हरेन्द्र सिंह ने लूट,डकैती के शातिर आरोपी सोनिया सहित 5 आरोपियो के खिलाफ नामजद व  दस आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पुलिस टीम पर हमले के मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और लगातार दबिश दी जा रही है और आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी, एटा ) 

Comments (0)
Add Comment