फर्रुखाबाद–जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गायो की सुरक्षा को लेकर व किसानो को अन्ना जानवरो के फसलो को बर्बाद करने के लिये सभी जिलाधिकारियो को निर्देश दिये थे कि…
सभी ग्राम पंचायतो मे अस्थाई गौसाला बना कर अन्ना जानवरो को सुरक्षा के साथ पकड कर खाने का इंतजाम किया जाये परन्तु ग्राम प्रधानो की लापरवाही के चलते कभी अन्ना जानवर भूख से मर रहे कभी पकडने मे लापरवाही के चलते हाथ पैर टूटने से तडप तडप कर मौत हो रही है ।
फर्रुखबाद में अन्ना गोवंश के लिए बनाए जा रहे अस्थायी गोसदनों में अव्यवस्थाओं की पोल खुलने लगी है। धंसुआ स्थित गोसदन में एक गाय ने दम तोड़ दिया। लोगों ने जब भूख से गाय मरने की आवाज उठाई तो वहां तत्काल भूसा भी पहुंचा दिया गया।
वहीं, शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद में कई दिनों से रीढ़ की हड्डी टूट पड़ी गाय प्रधान ने पकड़वाई थी गाय जिसकी पकड़ने के दौरान रीढ़ की हड्डी टूट गयी और गाय को स्कूल के बाहर ही फेक दिया जिससे पैरों में चोट भी लग गयी ।सातनपुर मंडी में दो गाय बीमार हो गयी । इस बारे में अधिकारियो से बात करने से बच रहे है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )