एटा–जनपद एटा में दबंग प्रधान का कहर देखने को मिला है। एटा के थाना सकरौली क्षेत्र के गांव पायनदापुर के अनुसूचित जाति के करीब दर्जनभर लोगों पर ग्राम प्रधान ने कहर ढाया है।
दरअसल पूरा मामला एटा के सकरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पायनदापुर का है। जहां अनुसूचित जाति के दर्जनभर से ज्यादा किसानों ने दबंग ग्राम प्रधान तेजवीर सिंह के के ऊपर द्वेष भावना रखते हुए उनके आबादी की जगह में पुराने पट्टों को बेदखल करने की धमकी देता रहता है। दबंग प्रधान तेजवीर सिंह और उसका भाई रघुवीर पीड़ितों से 10000/ दस हजार प्रति डेसीमल आबादी की भूमि पर रुपए माँग कर रहा था और धमकी देता कि नही दिए तो में तुम्हारे घर गिरवा दूँगा।
ग्रामीण शिकायतकर्ता पप्पू सहित करीब दर्जनभर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान तेजवीर सिंह हमें हमारी जमीन से बेदखल करना चाहता है, जबकि हमारे पट्टे 2016 में विधिक रूप से हमें जिला प्रशासन द्वारा दखल दिया गया था। उसके बावजूद भी ग्राम प्रधान की दबंगई के चलते हम से लगातार 10000/ दस हजार की मांग की जा रही है। पीड़ित लोगों ने रुपये दस,दस हजार नहीं दिये तो उन्होंने हमारी दीवारों को गिरा दिया है और उस पर जेसीबी चलवा दी, जिससे हमारा घर टूट गए है। जबकि देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गरीब लोगों के लिए आवास बनाकर दे रही है वही ये दबंग प्रधान बने हुए घरों को तोड़कर सरकार की योजनाओं को फेल करना चाहता है। ये पीड़ित लोग ऐसे दबंग प्रधान पर कार्यवाही चाहते है ।
वही एएसपी संजय कुमार ने पीड़ितों को आश्वाशन दिया है कि पूरे मामले की एसडीएम को बता दिया गया है। जांच में मामला सही पाया जाएगा तो दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)