उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021) के तहत दूसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है. दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में सोमवार को राजधानी लखनऊ समेत 20 जिलों में मतदान हो रहा है. मतदान कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. प्रधान
ये भी पढ़ें..यूपी पंचायत चुनाव 2021ः दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, लखनऊ समेत 20 जिलों में डाले जा रहे वोट…
इस बीच बरेली से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दबंगों ने ग्राम प्रधान प्रत्याशी की गाला रेतकर हत्या कर दी है. इसके अवाला 6 समर्थकों भी गोली मार दी गई है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैली हुई है.
हार-जीत को लेकर उम्मीदवारों में खुनी संघर्ष…
बता दें कि यह दिल दहला देने वाली घटना भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिबियापुर गांव की है. बताया जा रहा है कि चुनाव में हार-जीत को लेकर प्रधान पद के उम्मीदवारों में यह खुनी संघर्ष हुआ.
जानकारी के मुताबिक, दबंगों ने प्रधान पद के उम्मीदवार नरेंद्र की गला रेतकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. चुनाव में हार-जीत को लेकर चल रही बहस के बाद प्रधान पद के उम्मीदवारों में खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में दबंगों ने प्रधान प्रत्याशी नरेंद्र के आधा दर्जन समर्थकों को गोली भी मारी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस…
फिलहाल घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक नरेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हैं.
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)