हाथरस–यूपी के हाथरस जिले के विकास खंड हाथरस कार्यालय के एक ग्राम विकास अधिकारी का तीन सौ रूपये की रिश्वत लेते का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल पर जिले के जिलाधिकारी ने उसे सस्पेंड करने के आदेश दिए है।
इस आदेश पर ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जाँच शुरू हो गयी है। वायरल वीडियो में ग्राम विकास अधिकारी नेत्रपाल सिंह पांच सौ का नोट लेकर दो सौ रूपये लौटाते दिख रहा है। उस पर एक विधवा महिला की पेंशन लागू कराने के लिए तीन सौ रूपये की रिश्वत लेने का आरोप है। जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी के आदेश से आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जाँच बैठा दी गयी है। जाँच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी होगी।
वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी के आदेश से आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जाँच बैठा दी गयी है। जाँच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी होगी।
(रिपोर्ट – सूरज मौर्या , हाथरस )