विकास दुबे एनकाउंटर: पुलिसवालों पर चलेगा हत्या का मुकदमा, साबित करनी होगी बेगुनाही

गैंगेस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल
विकास दुबे एनकाउंटर: पुलिसवालों पर चलेगा हत्या का मुकदमा, साबित करनी होगी बेगुनाही

कानपुर शूटआउट का मास्टर माइंट व गैंगेस्टर विकास दुबे (Vikas)
शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में ढेर हो गया. यूपी एसटीएफ की गाड़ी विकास को उज्जैन से लेकर कानपुर आ रही थी. बताया जा रहा है कि इस बीच गाड़ी अचानक पलट गई. इस दौरान विकास दुबे (Vikas) ने भागने की कोशिश की और मारा गया.

ये भी पढ़ें..विकास दुबे के बाद STF ने एक और कुख्यात अपराधी को मार गिराया

पुलिस पर चलेगा हत्या का मुकदमा..

लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं. जाहिर है आने वाले दिनों में पुलिसवालों पर हत्या का मुकदमा चलेगा और मामले की जांच होगी. लेकिन सवाल उठता है क्या सच में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई. पुलिस को अब कोर्ट में ये साबित करना होगा कि अगर वो फायरिंग नहीं करते तो फिर उनकी भी जान जा सकती थी.

police

एनकाउंटर की कहानी पुलिस की जुबानी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी विकास दुबे (Vikas) को एसटीएफ उत्तर प्रदेश लखनऊ टीम द्वारा पुलिस उपाधीक्षक तेजबहादुर सिंह के नेतृत्व में सरकारी गाड़ी से लाया जा रहा था. यात्रा के दौरान कानपुर नगर के सचेण्डी थाना क्षेत्र के कन्हैया लाल अस्पताल के सामने पहुंचे थे कि अचानक गाय-भैंसों का झुंड भागता हुआ रास्ते पर आ गया. लंबी यात्रा से थके ड्राइवर ने इन जानवरों से दुर्घटना को बचाने के लिए अपनी गाड़ी को अचानक मोड़ने की कोशिश की. जिसके बाद ये गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.

एनकाउंटर

इस गाड़ी में बैठे पुलिस अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं. इसी बीच विकास दुबे अचानक हालात का फायदा उठाकर घायल निरीक्षक रमाकांत पचौरी की सरकारी पिस्टल को झटके से खींच लिया और दुर्घटना ग्रस्त सरकारी वाहन से निकलकर कच्चे रास्ते पर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी. फिलहाल आने वाले दिनों में पुलिसवालों पर हत्या का मुकदमा चलेगा और मामले की जांच होगी. और पुलिस को अपनी बेगुनाही साबित करनी ही होगी.

ये भी पढ़ें..मप्र के पूर्व मंत्री ने विकास दुबे एनकाउंटर पर दिया बड़ा बयान

Vikas Dubey Death News hindivikas dubey encounter newsvikas dubey encounter videovikas dubey ka encounter kaise huavikas dubey kaise mara gayavikas dubey killed videoविकास दुबे एनकाउंटर वीडियोविकास दुबे का एनकाउंटरविकास दुबे कानपुर एनकाउंटरविकास दुबे लेटेस्‍ट न्‍यूज
Comments (0)
Add Comment