Vijayakanth: आज का दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद मनहूस रहा है। दरअसल आज एक नहीं तीन—तीन दिग्गजों के निधन की खबरें सामने आई है। सुबह ही साउथ के मशहूर अभिनेता विजयकांत के निधन की खबरें आई, इसके बाद बॉलीवुड अभिनेता साजिद खान के निधन की खबर आई। अब इसी बीच एक और अभिनेता के निधन की खबरों ने फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स को हैरान किया हैं।
निर्देशक प्रशांत नारायण ने गुरुवार को ली अंतिम सांस
मशहूर थिएटर निर्देशक प्रशांत नारायण का गुरुवार को एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया है। प्रशांत नारायण पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थें। प्रशांत नारायण एक नाटक लेखक थे, जिन्होंने 25 नाटकों की पटकथा लिखी। उनको नाटक ‘छायामुखी’ के निर्देशन के लिए जाना जाता है। जिसमे अभिनेता मोहनलाल और अभिनेता से सीपीआई-एम विधायक बने मुकेश ने अभिनय किया था।
ये भी पढ़ें..Salaar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ का धमाका, तोड़े डाले कमाई के सारे रिकॉर्ड
सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
खबरों में बताया जा रहा है कि, प्रशांत नारायण को पिछले काफी समय से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद उनको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर आज यानी 28 दिसंबर की दोपहर उन्होंने इस दुनिया का अलविदा कह दिया।
उन्होंने सी.जी. नम्पुथिरी से कला का ज्ञान लेकर अपने कलात्मक करियर कथकली की शुरुआत की। एक किशोर के रूप में उन्होंने अपना काम शुरू किया। उन्होंने इंडस्ट्री को तीन दशक का समय दिया और इस दौरान उनके काम के लिए उनको कई बार पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया है।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)