राष्ट्रीय पक्षी के साथ ये काम करती दिखी खाकी, वीडियो वायरल

एटा–उत्तर प्रदेश में पुलिस की गिरती हुई छवि को जनपद एटा में तैनात दो पुलिस कर्मियों ने इंसानियत, दरियादिली दिखाते हुए इस पुलिस की छवि को सुधारने का काम किया है।

जनपद एटा में पुलिस की वर्दी में दिख रहे इन दोनो पुलिस कर्मीयों में एक बार फिर इंसानियत देखने को मिली है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं जिसमें ये दो पुलिस कर्मी एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाते हुए नजर आ रहे हैं। जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गईं तो जानकारी मिली कि यह वीडियो जनपद एटा के थाना बागवाला क्षेत्र का है जहा ये दोनो पुलिस कर्मी कॉन्स्टेबल शान मुहम्मद और दूसरा कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार थाना बागवाला में तैनात है। जहाँ थाना बागवाला केे क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए लाए गए तारकोल(डाबर) के दर्जनों ड्रम रखे हुए थे जो कि बढ़ती हुई गर्मी की वजह से तारकोल पिघल गया और अचानक एक मोर उस ड्रम पर आकर बैठ गया जिससे मोर ड्रम में रखे तारकोल की चपेट में आ गया और उसमें उलझ गया और वो अपनी जिंदगी और मौत से जूझने लगा ।

तभी थाना बागवाला के पुलिस कर्मी अपनी डियूटी पर इधर से गुजर रहे थे तभी इन दोनो पुलिस कर्मी कॉन्स्टेबल शान मुहम्मद और दूसरा कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार की नजर इस राष्ट्रीय पक्षी मोर पर पड़ी तो वो एकदम अचम्भित हो गए और आनन फानन में दोनों सिपाहियों ने मोर को उस कोलतार के ड्रम से बाहर निकाला और बड़ी मशक्कत के बाद पेट्रोल और केमिकल डाल-डालकर मोर से तारकोल को हटाया गया। राष्ट्रीय पक्षी मोर आराम से ये सब उपचार करवाता रहा कियोकि कहते है पशु – पक्षी भी अपना हित और अहित जानते है। दोनों सिपाहियों की इस मानवता ओर तत्परता से एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाई जा सकी। 

जनपद के सिपाहियों के इस सराहनीय कार्य से जनपद भर में भारी सराहना की जा रही है। वही एटा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सिपाहियों के इंसानियत से सराबोर इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की बात कह रहे है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Comments (0)
Add Comment