हरदोई —माँ एक ऐसा किरदार है, जिसमें संपूर्णता, पवित्रता, त्याग, ममता ,प्यार सब कुछ निहित होता है। शायद ही दुनिया का कोई अन्य रिश्ता ऐसा हो, जिसमें इतनी सारी खूबियाँ एक साथ होती हों।बात चाहे इंसानो की हो जानवरो की या पक्षियों की माँ की ममता सबमे भरी होती है।
ऐसी ही ममतामयी छह इंच की जान गिलहरी का एक वीडियो सोशल पर आज ही सामने आया है। हरदोई के रेलवे स्टेशन का आज का ही बना यह वीडियो माँ की ममता की कहानी कहता नजर आ रहा है। दरअसल छह इंच की गिलहरी का बच्चा छत से गिरकर नीचे जमीन पर आ गिरा। गिलहरी बच्चे के गिरते ही नीचे आ गयी और आमतौर पर जरा सी आहट से भागने वाली गिलहरी अपने चार इंच की बच्चे की ममता लोगो से बिलकुल भी भयभीत नहीं हुई और उसने किसी तरह छत से गिरकर घायल हुए अपने बच्चे को बड़ी कोशिश के बाद मुँह में दबाया और बच्चे का भार लेकर अपने सात आठ फ़ीट ऊँचे घरौदे पर लेकर उसे चढ़ गयी। गिलहरी की ममता देखकर लोग रूककर खड़े हो गए और लोगो ने उसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले है।
ज़रा इन तस्वीरों को देखिये यह हरदोई रेलवे स्टेशन के आरपीएफ थाने के पास बगल की गली की तस्वीरें है। शार्ट कट को लेकर लोग इस रास्ते से निकलते रहते है लेकिन यह रास्ता अचानक इस लिए रुक गया क्योकि रास्ते पर लोगो को नन्ही गिलहरी की ममता नजर आ रही थी। दरअसल ऊपर स्टेशन की दस बारह फ़ीट ऊँची छत से करीब चार इंच का गिलहरी का बच्चा नीचे आ गिरा। बच्चे के गिरते ही गिलहरी भी तुरंत कूद कर नीचे आ गयी।
आमतौर पर ज़रा सी आहट से भागने वाली गिलहरी को अपने बच्चे की जान बचाने के लिए लोगो की ज़रा सी भी फ़िक्र नहीं हुई और घास पत्ती का बोझ उठाने वाली गिलहरी ने अपने बच्चे को मुँह में दबा लिया और किसी तरह घिसट घिसट कर बच्चे को मुँह में दाबे सात आठ फ़ीट ऊँची दीवार पर चढ़ कर सुरक्षित अपने घरौंदे में पहुँच गयी। नन्ही सी जान गिलहरी की अपनी नंन्हे से बच्चे की जान के लिए जद्दोजहद जिसने देखी वो हैरान रह गया। रास्ते में खड़े लोगो ने पूरा वाक्या अपने मोबाइल में कैद किया और उसके बाद सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया।
(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )