फतेहपुर– अक्सर सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। ताजा मामला फतेहपुर जिले का है, जहां जुआं खेल रहे लोगों से एक सिपाही द्वारा जुएं खेलने के एवज में पैसा वसूलने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया।
जिसके बाद एसपी ने मामला को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव बिंदकी थाने में तैनात तीनो सिपाहियों के ऊपर निलंबन की कार्यवाही करते हुए पूरे मामले की जांच डिप्टी एसपी को दे दी है। वहीं इस मामले में एसपी राहुल राज ने बताया कि जुएं की फड़ से सिपाहियों द्वारा पैसा वसूलने के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस मामले में हमारे द्वारा जाफरगंज थाने में तैनात तीनो सिपाहियों पर निलंबन की कार्यवाही करते हुए इस पूरे मामले की जांच सीओ जाफरगंज को दे दी है ।
(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर)