Video: बंदर ने ATM में घुसकर खोल डाली पूरी मशीन, और फिर..

दिल्ली पुलिस बंदर की सरगर्मी से तलाश कर रही है...

कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के कारण देशभर के एटीएम सूने पड़े हैं। इसी का फायदा उठाते हुए ATM में एक बंदर ने जमकर तोड़-फोड़ की। बंदर ने न सिर्फ उधम मचाया बल्कि एटीएम मशीन को पूरी तरह खोल भी दिया। बंदर की ये सारी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो (Video) अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें..कोरोना के खौफ के बीच गूंजी किलकारी, संक्रमित महिला ने बेटे को दिया जन्म

दरअसल दिल्ली के अतिसंवेदनशील इलाके साउथ एवेन्यू  में 6 मई की सुबह एक शख्स स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसे निकालने पहुंचा। इस दौरान शख्स ने टूटा एटीएम देखा तो उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। वीवीआईपी इलाके के होने के चलते तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

जांच के दौरान उन्होंने आस-पास के कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस को जब कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो उसने एटीएम का सीसीटीवी फुटेज (Video) चेक किया। फुटेज में पता चला कि बंदर एटीएम के रूम में घुसा था। 5 मई की रात को बंदर कमरे में घुसा और उछल-कूद करने लगा, जिसके चलते एटीएम का बाहरी हिस्सा टूट गया। फिलहाल पुलिस बंदर की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें..प्रेमिका की खौखनाक साजिश से अनजान था प्रेमी, पहले फोन कर बुलाया और फिर…

delhidelhi policeMonkey opene ATM
Comments (0)
Add Comment