हाथरस–-लोकसभा चुनाव 2019 में हाथरस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बनाये गए राजवीर दिलेर का लगातार विवादों से नाता जुड़ रहा है। नामांकन पत्र में हुई त्रुटि के बाद अब उनका बिगड़े बोल का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे वे अपने कार्यकर्ता से ऊँगली टच करने पर गोली चलाने तक की बात कह रहे है।
दिलेर ने 30 मार्च को हाथरस शहर में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया था। इसमें वे अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुखातिब हुए थे। उनके दिलेरी और दबंगई भरे बिगड़े बोल का वाइरल हुआ यह वीडियो इसी दिन का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिलेर पुराने किसी घटनाक्रम के हवाले से कह रहे है कि “तब मैने कह दिया था कि मेरे कार्यकर्ता के साथ किसी ने ऊँगली टच की तो लाठी डंडे क्या गोली चलाने से पीछे नहीं हटूंगा। ” बता दें इससे पहिले यहां उनकी शैक्षिक योग्यता को लेकर विवाद हो चुका है। अपनी शैक्षिक योग्यता को लेकर उठे सवाल पर उन्होंने साफ किया है कि वह हाईस्कूल फेल है। उन्होंने यहां अपने नामांकन पत्र में इस बाबत हुई गलती को लेकर क्षमा भी मांगी थी।
आपको बता दें कि श्री दिलेर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली इगलास (सु )विधानसभा सीट से विधायक भी है। विधानसभा 2017 में उन्होंने अपने नामांकन पत्र में अपनी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल फेल बताई थी। लेकिन 26 मार्च को लोकसभा हाथरस के लिए भरे नामांकन पत्र में उन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट दर्ज की है। यही कारण है कि यहां उनकी शैक्षिक योग्यता को लेकर सबाल खड़ा हुआ है। इसी को लेकर श्री दिलेर ने स्पष्ट किया है कि वह हाई स्कूल फेल ही है।
उनकी माने तो पार्टी ने टिकट के निर्णय में विलम्ब किया जिससे उन्हें नामांकन के लिए बड़ा कम समय मिला। जल्दबाज़ी में वह यह नहीं देख पाए कि उनके वकील ने नामांकन पत्र में क्या लिखा है। वह इस गलती को तो स्वीकार कर रहे है इसके लिए क्षमा भी मांग रहे है लेकिन इसे वह अपने वकील से हुई गलती बता रहे है। अलबवत्ता श्री दिलेर इतने दिलेर है कि वे अपने किसी विरोधी की कोई चुनौती ही चुनाव में नहीं मान रहे है। कह रहे है कि यह चुनाव उनके अकेले का चुनाव है।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)