उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक गलियारे में हलचल तेज़ हो गयी है। चाहे वो सत्ताधारी बीजेपी हो या कंग्ग्रेस, सपा,बसपा। सभी पार्टियां आम जनता के बीच जाकर उनको लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है। ऐसे में सीएम योगी के अगुवाई में ‘भारतीय जनता पार्टी’ पिछली बार की तरह ही इस बार भी यूपी में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाना चाहेगी। अगर बीजेपी 2022 का विधानसभा चुनाव नही जीत पाई तो उसके लिए 2024 का लोकसभा चुनाव जीतना मुश्किल हो सकता है।
भारतीय जनता पार्टी छोटे-छोटे दलों के सहयोग से 2022 के विधानसभा चुनाव में बड़ी मजबूती हासिल करने की तैयारी कर रही है। यूपी के छोटे-छोटे राजनीतिक दलों ने पार्टी के कार्यालय पर बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी जानकारी दी है।
ये पार्टियां देंगी अपना समर्थन:
सत्ताधारी बीजेपी को अपना दल बी, मानव समाज पार्टी, शोषित समाज पार्टी, पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी, भारतीय सुहेलदेव जनता पार्टी ने समर्थन देने की घोषणा की है। वहीं अन्य पार्टियों ने भी आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अपना समर्थन देंगी।
गृहमंत्री लेंगें चुनावी तैयारियों का जायजा:
केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह 29 अक्टूबर को लखनऊ के दौरे पर आ रहे हैं। गृहमंत्री बीजेपी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ कर पार्टी मुख्यालय में संगठन की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। अमित शाह यूपी में बीजेपी की 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के नायक भी रहे।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)