जनरल हाउस के गुस्से के सामने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हुए धराशायी, इन्होंने ली शपथ

लखनऊ–सेना कोर्ट स्थित एएफटी बार एसोसिएशन के सचिव पंकज कुमार शुक्ला द्वारा अध्यक्ष श्री डी०एस०तिवारी को बार के अध्यक्ष पद से हटाने और उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त करने को लेकर जनरल हॉउस बुलाई गई थी जिसमें काफी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे और बार विरोधी गतिविधि में संलिप्त श्री डी०एस० तिवारी को सर्वसम्मति से बार निष्कासित करके रोहित कुमार को बार का नया अध्यक्ष मनोनीत कर दिया उन्हें बार के पूर्व अध्यक्ष डा० चेत नारायण सिंह ने पद की शपथ दिलाई l

आम सभा डीएस तिवारी की मनमानियों और बार के अपमान के मुद्दे पर उनके खिलाफ थी लोगों ने एक सुर में मांग की कि ऐसे नकारा अध्यक्ष को बार किसी भी कीमत पर बार में नहीं देखना चाहती और प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ उधर डी०एस०तिवारी ने आम सभा का बहिष्कार कर दिया था जिससे कि मामला लंबित हो जाए लेकिन आम सभा उधर सचिव पंकज शुक्ला ने पूरी कार्यवाही की जानकारी रजिस्ट्रार ए०ऍफ़०टी० को प्रेषित कर दी और कल रजिस्ट्रार चिट फंड को भी इसकी सूचना देने की बात कही l

बार के सचिव पंकज कुमार शुक्ला ने कहा कि डी०एस० तिवारी के विरुद्ध उठाया गया कदम एकदम सही है उन्होंने बार को दोयम दर्जे का साबित करने का प्रयास किया था जिसके लिए आम सभा ने उचित निर्णय लिया है। बार के प्रवक्ता और पूर्व महामंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है उसको अपमानित और दर किनार करके नहीं चला जा सकता जैसा कि डी०एस०तिवारी कर रहे थे। दूसरी तरफ नवनियुक्त अध्यक्ष श्री रोहित कुमार ने मंत्रोच्चार के बीच अपने कार्यलय में बैठाए गए l

victory of democracy
Comments (0)
Add Comment