हरदोई– आधुनिकता के इस दौर में एक ओर जहां हम मंगल पर जीवन की बात कर रहे हैं तो वहीं हरदोई में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल सर्पदंश के शिकार युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया तो युवक और उसकी रिश्तेदार महिला एक दूसरे से झगड़ने लगे।
हंगामा इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। जानकारी के बाद पता चला कि बालक और उसकी रिश्तेदार महिला एक दूसरे के ऊपर बरमबाबा और साबिर बाबा के आने की बात कहकर झगड़ रहे थे। घरवाले रिश्तेदार और पुलिस सहित तमाम लोग तमाशबीन बने थे। काफी देर चली जद्दोजहद के बाद मामला शांत हुआ इस दौरान महिला के आगे लोग साबिरबाबा मानकर हाथ जोड़कर बैठे दिखाई दिए।
अंधविश्वास का ये हैरतअंगेज मामला यूपी के हरदोई जिले का है; जहां जिला अस्पताल में अंधविश्वास का अंधा खेल काफी देर तक चलता रहा। दरअसल कोतवाली बेनीगंज के गांव डही के रहने वाले आदर्श तिवारी (18) पुत्र मनोज तिवारी को एक सांप ने काट लिया था। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत ठीक होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई लेकिन घर पहुंचते ही आदर्श की तबीयत फिर खराब हो गई। जिसके बाद कल देर रात आदर्श के परिजन उसे लेकर हरदोई जिला अस्पताल पहुंचे जहां फिर अंधविश्वास के अंधे खेल का तमाशा शुरू हो गया और काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
आदर्श तिवारी और उसकी चाची सीता के बीच कहासुनी शुरू हो गई। सीता फर्श पर अचानक लोटने लगी और दोनों चाची भतीजे के बीच गाली गलौज का दौर शुरू हो गया। जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों से भी दोनों उलझ गए। पूछने पर पता चला की आदर्श तिवारी गांव में बरम बाबा का पुजारी है तो वहीं उसकी चाची सीता साबिर बाबा की मजार पर पूजा करती हैं। परिजनों की माने तो आदर्श पर बरम बाबा की छाया और सीता पर साबिर बाबा की छाया आती है इससे पहले भी कई बार उनके घर में हंगामा हो चुका है लेकिन आज जिला अस्पताल में वह लोग जब आए तो दोनों एक दूसरे के सामने आ गए और हंगामा शुरू हो गया परिजनों ने काफी मान-मनौव्वल करने के बाद दोनों शांत हुए।
(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी , हरदोई )