बलिया– उत्तर प्रदेश की बलिया पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । जहाँ पुलिस ने निकाय चुनाव में माहौल को खराब करने की नीयत से आये दो असलहा तस्करों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है।
बता दे कि बलिया में निकाय चुनाव दुसरे कारण के अंतर्गत संपन्न होने हैं। ऐसे में यहाँ पर राजनैतिक हलचल तेज हो गयी है। दोनों असलहा तस्कर इन निकाय चुनावों में माहौल खराब करने की गन्दी नीयत से जिले में असलहों की तस्करी कर रहे थे। तभी पुलिस को इनकी भनक लग गयी और पुलिस ने दोनों पर धावा बोल दिया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को अपने कब्जे में ले लिया। इन असलहा तस्करों के पास से 32 बोर के आठ पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस,7 खाली मैगजीन बरामद किये गए हैं। पुलिस ने बताया है कि दोनों अपराधी बिहार के मुंगेर के हैं और बरामद की गयी सभी पिस्टल पर ‘मेड इन यूएसए’ लिखा है। ये तस्कर 15000 में हथियार खरीदकर 20 से 25 हज़ार में बेचते थे। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि बलिया में इन हथियारों की काफी डिमांड थी। इसीलिए वो इन असलहों को यहां पर बेचने के लिए आये थे।
रिपोर्ट – मनोज चतुर्वेदी, बलिया