एटा–एटा में कई माह से कई ज्वैलर्स को अपने हॉंथ की सफाई से लाखों रुपये के जेवरात पार कर देनी वाली शातिर महिला चोर को सर्राफे के दुकानदार नेे सोने के जेेवरात चुराते हुुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
ये शातिर महिला अपना नाम बदलकर अपने हांथ की सफाई से कई ज्वैलस के यहॉं नकली पीतल के जेवर देकर शातिराना ढंग से असली सोने के जेवरात पलक झपकते ही पार कर देती थी, लेकिन उसकी ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी और वो रंगे हांथ पकड़ी गयी । एटा पुलिस को भी इस टप्पेवाज महिला चोर गिरोह की काफी दिनों से तलाश थी।वहाँ मौजूद महिला और लोगों ने उसकी पिटाई करते हुए भारी मात्रा में नकली जेवर भी बरामद किया है ।
बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली दिनेश नगर निवासी शातिर राजकुमारी नामक महिला चोर कस्टमर बनकर एक बार फिर बाबूगंज में परमहंस ज्वैलर्स के यहॉं पहुंची और सोने की चैन लेने की बात कही। इसी बीच चेन देखने के बहाने उसने असली सोने की चेन लेकर उसकी जगह पीतल की चेन रख दी, लेकिन उसकी ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी । जिसके बाद दुकान मालिक ने शोर करके आस-पास के लोगों को बुला लिया क्योंकि ये उस दुकान पर पूर्व में भी अंगूठियॉं पार कर चुकी थी। अब तक बाजार में सोने की कई चेन और 14 अंगूठियॉं दुकानों से ये अपने शातिराना अंदाज से पार कर चुकी थी। शातिर महिला चोर को देखते ही उन्होंने उसे पहचान लिया और जब उससे सख्ती से जेवरात वापस करने की बात की गई तो उसने ज्वेलर्स दुकानदार को रेप के मामले में फ़साने की भी धमकी दे डाली।
तभी वहां मौके पर पहुचे और कई ज्वैलर्स ने उसे पहचान कर् बताया कि ये शातिर महिला मॉर्केट की दर्जनों दुकानों से लाखों का सोने के जेवरात पार कर् ले गई है। पीड़ितों ने उसके खिलाफ पीड़ित ज्वैलर्स मालिक की तहरीर पर लाखो के सोने के जेेवरात चोरी करने के मामले में थाना कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज करा दी है। महिला चोर को कोतवाली पुलिस ले गयी और वहीं ये महिला शातिर चोर अपने को निर्दोष बताने में लगी हुई है।
(रिपोर्ट- आर. बी.द्विवेदी, एटा )