बहराइच — भारत.नेपाल सीमा स्थित रुपईडीहा कस्बे में बीते वर्ष दो दिसबंर की रात एक स्थानीय निवासी के घर हुई लाखों की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी गये कीमती आभूषण भी बरामद किये गये।
पूर्व में दर्ज मुकदमे के आधार पर दोनो को जेल रवाना कर दिया गया है ।घटना का खुलासा करते हुए एसपी जुगुल किशोर ने बताया कि दो दिसंबर 2017 की रात को रुपईडीहा कस्बा अंर्तगत बजाजा मार्केट निवासी संजय कुमार अग्रवाल पुत्र रामनाथ अग्रवाल के घर चोरों ने घटना को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में नकदी, सोने व चांदी के आभूषण समेत अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया था। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना रुपईडीहा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए घटना के खुलासे के लिए स्वाट टीम को निर्देश दिये गये थे।
इसी क्रम में रुपईडीहा पुलिस व स्वाट टीम ने चोरी की घटना में शामिल मनोज व बलराम नाम के दो युवकों को गिरफ्तार करते हुये इनके पास से चोरी किये गए लाखो के जेवरात को बरामद कर लिया ।पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर तिवारी ने बताया इस घटना में शामिल एक अन्य युवक संजय चोरी के एक अन्य मामले में पहले से जेल में बंद है । उसे भी रिमांड पर लिया जायेगा वही गिरोह के पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का नगद पुरुस्कार भी दिया जा रहा है ।
(रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)
ब