हरी सब्जियों की कीमतों में लगी आग, 500 प्रति किलो पहुंचा हरा धनिया, जानें टमाटर के भाव

हरी सब्जियों की कीमतों में लगी आग, 500 प्रति किलो पहुंचा हरा धनिया, जानें टमाटर के भाव

दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत और हाल ही में दिल्ली के निचले इलाकों में आई बाढ़ के कारण सब्जियों की कीमतों (vegetables price) में भारी वृद्धि हुई है, जिससे लोगों का बजट बिगड़ गया है। आजादपुर मंडी सहित राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न स्थानों पर टमाटर 130 से 240 रुपये प्रति किलोग्राम या उससे भी अधिक पर बिक रहा है। थोक विक्रेताओं का दावा है कि पिछले दो सप्ताह में टमाटर सहित सब्जियों की कीमत दोगुनी हो गई है, जबकि बिक्री 40 फीसदी तक कम हो गई है।

शिमला मिर्च से लेकर करेला तक के बढ़े दाम

लक्ष्मी नगर के सब्जी विक्रेता अमर ने कहा, लोग टमाटर की जगह टमाटर की प्यूरी खरीद रहे हैं। मैं इन दिनों केवल 5 किलो टमाटर ला रहा हूं क्योंकि बिक्री कम है। पहले जब कीमतें नाममात्र थीं, मैं प्रतिदिन 20 से 25 किलो टमाटर बेचता था। आजादपुर सब्जी मंडी के थोक विक्रेता मनोज ने बताया, लौकी समेत रोजमर्रा की सब्जियां 70 रुपये प्रति किलो तक बिक रही हैं।

ये भी पढ़ें..Delhi Flood: भारी बारिश के बाद दिल्ली में बाढ़ वाले हालात, यमुना ने तोड़ा 1978 का रेकॉर्ड

500 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंची धनियां

शिमला मिर्च 80 रुपये प्रति किलो, करेला 65 रुपये प्रति किलो, हरा धनिया 500 रुपये प्रति किलो, भिंडी 130 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। उन्होंने कहा, हरे खीरे की कीमत 80 रुपये प्रति किलो, अरबी की कीमत 130 रुपये प्रति किलो, फ्रेंच बीन्स की कीमत 220 रुपये प्रति किलो, अदरक की कीमत 400 से 470 रुपये प्रति किलो, काले बैंगन की कीमत 100 से 120 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है।

Vegetable Prices

वहीं टमाटर की कीमत में हालिया उछाल को आपूर्ति श्रृंखला पर भारी वर्षा के प्रतिकूल प्रभाव के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। सब्जी विक्रेता और थोक विक्रेता टमाटर की आपूर्ति में बाधा के लिए बारिश को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. आज़ादपुर मंडी के एक सब्जी विक्रेता अनार चंद ने कहा, “अब राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बाढ़ के कारण शहर के सीमावर्ती इलाकों में वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है, जिससे सब्जियों की कीमतें और बढ़ेंगी।”

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Chilli Price HikeChilly PricecorianderdelhiDelhi latest newsDelhi newsDelhi Tomato PriceDelhi Trending NewsGreen VegetabletomatoTomato PriceTomato Price DelhiTomato Price HikeTomato RateTomato Wholesale Pricevegetables price
Comments (0)
Add Comment