हरदोई — पूरे प्रदेश में हो रही गलन वाली सर्दी के कारण लोगों का जीना मुहाल है। सूरज निकलने के बाद भी सर्द हवाओं के कारण तापमान लगातार गिरता जा रहा है। जिससे ठिठुरन बढ़ती ही जा रही है।
वहीं शीत लहर और फसलों पर जमा पाला देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आने लगी हैं।यदि इसी प्रकार ठंड पड़ती रही तो आलू की फसल पर बुरा असर पड़ेगा।
दरअसल इस बार ख़राब मौसम के प्रकोप से कोई भी फसल अछूती नहीं है।इसी क्रम में आलू की फसल का भी बुरा हाल है।आलू की फसल को कोहरे और पाले की मार झेलनी पड़ने लगी आलू की पत्तिया पाले की बजह से पीली और ऐठने लगी है।जिससे आलू के पौधे की बाढ़ रुक गई है और पौध मरने लगी है, जिससे फसल ख़राब होने का खतरा और ज्यादी बढ़ गया है।
गौरतलब है कि इस बार आलू की महगाई को देखते हुए किसानों ने ज्यादातर आलू की बुआई की लेकिन मौसम के इस रुख ने आलू की इस फसल पर पानी फेर दिया ह।!अगर जल्द ही मौसम नहीं सही हुआ तो आलू की फसल चौपट हो जाएगी।
जिला उद्यान अधिकारी ने दिए किसानो को पाले से बचाव के टिप्स
वहीं जिला उद्यान अधिकारी महेंद्र कुमार ने ठंड से आलू की फसल को बचाने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि आज कल पाला लगने की सम्भावनाये बढ़ गई है।इस मौसम में झुलसा आदि बीमारियों के आने की सम्भावनाये रहती है।इस लिए किसान भाइयो से अनुरोध है कि झुलसा रोधी प्रजाति का चयन करे या बिज शोधन कर ले। यदि झुलसा आ गया है तो उसके लिए रिड़ोमिल का अहेतियातन छिडकाव कर ले जिससे फसल को बचाया जा सकता है।
रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी