कुख्यात डाकू व चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी को बुधवार को भाजपा ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन के संबंधियों और कई फिल्मी हस्तियों को राज्य की कार्यकारी समिति तथा विभिन्न प्रकोष्ठों में पदों पर नियुक्त किया।
ये भी पढ़ें..पायलट खेमे के सभी बागी विधायकों के खिलाफ नोटिस जारी, यूं बदल सकता है सत्ता का गणित !
अगले साल होने है विधानसभा चुनाव…
तमिलनाडू में भाजपा की ओर से जारी एक बयान में घोषणा की गई कि पिछले साल फरवरी में पार्टी में शामिल होने वाली रानी को राज्य की युवा इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दरअसल तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में इसी साल मार्च में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पदभार संभालने वाले एल मुरुगन राज्य में पार्टी को विस्तार देना चाहते हैं। इसी के तहत ये नियुक्तियां की गई हैं।
पूर्व सीएम एमजी के परिवार वालों को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
इसके अलावा 2017 में भाजपा में शामिल हुए एआईएडीएमके के संस्थापक रामचंद्रन की दत्तक पुत्री गीता और एमसी चक्रपाणि (रामचंद्रन के भाई) के पोते आर. प्रवीण तथा अभिनेत्री राधा रवि को पार्टी की राज्य कार्यकारी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
वीरप्पन चंदन और हाथी के दांतों की करता था तस्करी
गौरतलब है कि वीरप्पन चंदन और हाथी के दांत की तस्करी और फिरौती के लिए राजनेताओं और अभिनेताओं के अपहरण के लिए कुख्यात था। वो पुलिस को छकाने में माहिर था। वीरप्पन के बारे में कहा जाता है कि वो माथे के बीचों-बीच गोली मारकर हाथी को मार देता था और उसने 17 साल की उम्र में पहली बार हाथी का शिकार किया था।
ये भी पढ़ें..अरे! सपा नेता व पूर्व विधायक ने सीएम योगी को ये क्या कह डाला…
ये भी पढ़ें..VIDEO: यूपी के पूर्व सीएम पर बनी बायोपिक ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज