PM Modi Nomination: उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद वह देश के प्रधानमंत्री बने। इसके साथ ही वाराणसी को देश का मुखिया चुनने की सीट के रूप में जाना जाने लगा। 2019 में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पेश की और जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।
सोमवार को किया चार घंटे का रोड शो
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी ने तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने सोमवार को करीब 4 घंटे का रोड शो किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। साथ ही मां गंगा का आशीर्वाद भी लिया।
इसके बाद पीएम मोदी आज जिला कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इससे काशी की जनता को एक बार फिर अपना सांसद नहीं बल्कि सीधे वोट देकर देश का ‘हीरो’ यानी प्रधानमंत्री चुनने का मौका मिला है। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री सबसे पहले बनारस के दशाश्वमेध घाट पहुंचे। इसके बाद काल भैरव मंदिर में दर्शन किये। उनके नामांकन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे समेत कई नेता मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने खड़े होकर पढ़ी शपथ
पीएम मोदी ने डीएम के समक्ष लोकसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी दाखिल की। पर्चा भरने के समय डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठे रहे। वहीं, पीएम मोदी ने खड़े होकर शपथ पढ़ी। इसमें उन्होंने कहा कि मैंने उम्मीदवारी के संबंध में जो भी विवरण जमा किया है, वह सही है। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय कक्ष में सीएम योगी और पीएम मोदी के प्रस्तावक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)